लखनऊ: कोविड-19 के कारण लागू हुए लॉकडाउन में रंगमंच और थिएटर से जुड़े हुए तमाम कलाकारों को लंबे समय से काम नहीं मिल रहा है. उन्हें रोजी-रोटी के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने रंगमंच कर्मियों और कलाकारों के बीच उनकी मानसिक स्थिति पर एक सर्वे किया. इस सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
अपनी परेशानी बताते हुए कास्टिंग डायरेक्टर अमित पांडेय ने कहा कि उनके सामने कई मुसीबतें हैं. लॉकडाउन की वजह से उनके पास काम नहीं है. कई मॉडलिंग से जुड़े व्यक्तियों की प्रोफाइल और पोर्टफोलियो आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसी भी तरह का फोटो शूट, मॉडलिंग शूट, प्रिंट शूट आदि नहीं हो रहा है. यह स्थिति एक जगह नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश भर में है. उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती जा रही है. इसी वजह से मानसिक रूप से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
70 फीसदी से अधिक रंगमंच कर्मचारी तनाव में
रंगमंच कर्मियों पर सर्वे करवाने वाली संस्था थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बताते हैं कि काफी समय से कलाकारों के पास कोई काम नहीं है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के लगभग 500 कलाकारों पर सर्वे किया गया. कलाकारों की मानसिक और आर्थिक स्थिति से जुड़े हुए कई सवाल-जवाब सर्वे में पूछे गए. इस सर्वे के अनुसार लगभग 70 फीसदी से अधिक रंगमंच कर्मियों ने यह माना है कि वह डिप्रेशन में हैं या किसी न किसी तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. इसका कारण यह है कि उन्हें इस वक्त काम नहीं मिल पा रहा है. घर की रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा कुछ अन्य कारणों की वजह से भी उन पर मानसिक दबाव रहता है.