लखनऊ : यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित डिप्लोमा कोर्सेज की सीटें खाली होने से नाराज कॉलेज प्रबंधकों ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. कॉलेज प्रबंधन डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर सचिव को ज्ञापन सौंपा. सचिव से मिलने पहुंचे कॉलेज प्रबंधकों का कहना था कि परिषद ने इस बार डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. जिसके कारण कॉलेज में काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए सीटों को भर नहीं जा सका है. जिससे उन्हें आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में प्राविधिक शिक्षा परिषद जल्द से जल्द डायरेक्ट एडमिशन कराने की मंजूरी दे तो उनकी खाली सीटें भरी जा सके. इस संबंध में उन्होंने शासन से हस्तक्षेप करने की भी मांग की है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए 6 राउंड की काउंसलिंग आयोजित कराई थी. 6 चरण की काउंसलिंग के बाद पूरे प्रदेश में करीब 69 फ़ीसदी सीटें खाली रह गई थी. प्राविधिक शिक्षा परिषद में इंजिनियरिंग ग्रुप में 1,22,887 सीटें एवं अन्य ग्रुप में 28,811 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया आयोजित की थी. इसमें एनआईसी ने करीब 47000 अभ्यर्थियों के प्रवेश लेने का डाटा परिषद को भेजा गया था.
जबकि प्रवेश परीक्षा में 1,59,352 अभ्यर्थी क्वालिफाइड हुए थे. सीटें खाली रहने के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद को दोबारा काउंसलिंग कराने की मंजूरी देने से भी मना कर दिया था. एआईसीटीई ने काउंसलिंग से पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि 15 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करा ले. लेकिन, प्रवेश नहीं हुए तो परिषद ने 29 सितंबर तक काउंसलिंग की अनुमति मांगी, जिस पर एआईसीटीई ने मंजूरी देने से साफ मना कर दिया है.
यूपी में पॉलिटेक्निक कॉलेज और छात्रों की संख्या:
- प्रदेश में कुल पॉलिटेक्निक कॉलेज की संख्या- 1430
- प्रदेश में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की संख्या-150
- प्रदेश में सेल्फ फाइनेंस पॉलिटेक्निक कॉलेज की संख्या- 1280
- पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियरिंग विषय की कुल सीटें- 1,22,887
- पॉलिटेक्निक कॉलेज में अन्य विषयों की कुल सीटें- 28,811
- पॉलिटेक्निक कॉलेज में मौजूद कुल सीटों की संख्या- 1,51,698
- प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग के लिए क्वालिफाइड हुए कुल छात्रों की संख्या- 1,59,352
दोहरी मार से परेशान रहे अभ्यर्थी:सीटें खाली रहने पर कॉलेज प्रबंधकों का कहना है कि पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में इस बार शुरू से ही अभ्यर्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण था. पहले तो परिषद ने प्रवेश परीक्षा के लिए एजेंसी का चुनाव करने में दो महीने से ज्यादा का समय लगा दिया. जिसके कारण प्रवेश परीक्षा अपने निर्धारित समय से काफी देरी से आयोजित कराई जा सकी. इसका असर यह हुआ की प्रवेश परीक्षा में विलंब होने के कारण अभ्यर्थियों का रुझान पॉलिटेक्निक से कम हो गया.
इसका असर प्रवेश परीक्षा पर साफ देखने को मिला पूरी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए पूरे प्रदेश से कुल 2,30,258 आवेदन ही प्राप्त हो सके. प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग के लिए योग पाए गए अभ्यर्थियों की संख्या घटकर 1,59,352 ही रह गई. परिषद की ओर से इस बार तीन सामान्य और दो विशेष काउंसलिंग कराई. लेकिन, परिषद की लापरवाही के चलते तमाम सीटें खाली रह गई. ज्
सीटें खाली रहने के बाद परिषद ने बीते 11 से 15 सितंबर के बीच एक अन्य काउंसलिंग कराई, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या नहीं बढ़ी. पॉलिटेक्निक प्रबंधकों का कहना है कि काउंसलिंग में शामिल होने के बाद भी अभ्यर्थियों को फीस जमा करने का समय नहीं मिल रहा था. वहीं, परिषद ने अपनी इसी गलती को सुधारते हुए फॉर्मेसी काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 दिनों का समय दिया है. तब तक काफी देरी हो चुका था.
फार्मेसी की सीटे खाली रहने पर 30 सितंबर तक आवेदन लिया गया:कॉलेज प्रबंधकों का कहना है कि पॉलिटेक्निक में डी फार्मा संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले 25 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होनी थी. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से नई संस्थाओं को संबद्धता देने के का काम समय से पूरा नहीं हो सका. जिसके कारण संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने काउंसलिंग के लिए नई तिथि जारी कर दी. डीफार्मा में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों को 30 सितंबर से काउंसलिंग कराकर प्रवेश दिया जाने का निर्देश परिषद की ओर से जारी किया गया. इसका नतीजा यह रहा की नए संबद्धता फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश के लिए 103952 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.