लखनऊ:मुंबई में भारी बारिश का असर यात्रियों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. लखनऊ से मुंबई जाने वाली तमाम ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ता है. रविवार को जहां मुंबई में बारिश के चलते रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक समेत 6 ट्रेनें अचानक रद्द कर दी थीं. वहीं सोमवार को भी अवध एक्सप्रेस, लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस और साकेत एक्सप्रेस रद्द कर दिए जाने से मुंबई जाने वाले यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई.
मुंबई में भारी बारिश बनी यात्रियों के लिए आफत, लखनऊ से जाने वाली तमाम ट्रेनें रद्द - लखनऊ रेलवे समाचार
मुंबई में भारी बारिश के कारण रेलवे ने लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सहित 6 ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया. इससे लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ से मुंबई जाने वाली तमाम ट्रेनें रद्द.
लखनऊ से मुंबई जाने वाली 6 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
- रेलवे मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन लगातार रद्द कर रहा है.
- सोमवार को भी तीन ट्रेनों के निरस्त होने से स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों की दिक्कतों में और इजाफा हो गया.
- उन्हें मुंबई का सफर मजबूरन रद्द करना पड़ा.
- रविवार को मुंबई जाने वाली ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्री टिकटों का रिफंड लेने के लिए सोमवार सुबह तक परेशान रहे.
- सोमवार को फिर से 3 ट्रेनें रद्द हो गईं, ऐसे में रिफंड लेने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है, जिसके चलते जनरल टिकटधारक यात्रियों को मैनुअल रिफंड किया जा रहा है.
- आरक्षण कराने वाले हजारों यात्रियों के टिकटों का पैसा वापस करने में भी समस्या हो रही है.