लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन में तीन दिवसीय प्रादेशिक शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन चल रहा है. प्रदर्शनी में फूलों की कई किस्में लोगों को लुभा रही हैं. पंडाल के बीच में फूलों से बनाए गए राम दरबार, भगवान शंकर, शंख के साथ लोग खूब सेल्फी खींचते हुए नजर आए. वहीं प्रदर्शनी में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से लगाए गए पंडाल में साढ़े छह फीट लंबी लौकी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इतना ही नहीं, पंडाल में पांच किलो के बेल का फल भी देखने को मिला, जो सामान्य से बहुत बड़ा है. प्रदर्शनी के आखिरी दिन राजभवन में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम नजर आया.
राजभवन प्रदर्शनी में साढ़े 6 फीट की लौकी. लौकी का आकार बना आकर्षण का केंद्रराजभवन में आयोजित शाक-भाजी प्रदर्शनी में उन्नत किस्म की सब्जियां और फल देखने को मिले. यहां उद्यान विभाग के साथ-साथ आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्व विश्वविद्यालय की तरफ से विशेष शोध के फल स्वरूप तैयार किए गए उन्नत किस्मों को भी प्रदर्शित किया गया. इस प्रदर्शनी में जहां पांच किलो वजन का बेल का फल दिखाई दिया तो वहीं साढ़े 6 फीट की लौकी देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस लौकी को अपने हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई थी, जिसके बाद प्रदर्शनी में आने वाला हर शख्स इस लौकी के साथ अपनी फोटो खिंचवाता दिखा.
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी एन राम ने बताया कि यह लौकी ठंडियों के मौसम में तैयार होती है. इस किस्म के लौकी की लंबाई 8 से 10 फीट तक होती है. वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप ने बताया कि उन्होंने एक विशेष किस्म की हल्दी की प्रजाति तैयार की है, जिसका उत्पादन काफी ज्यादा है. वहीं इसमें करक्यूमिन की मात्रा भी काफी ज्यादा है जो किसानों के लिए उनकी आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी. वहीं इस किस्म की इतनी ज्यादा डिमांड है कि वह इसके बीच की पूर्ति तक नहीं कर पा रहे हैं.
गमले में उगाई गई सब्जियों की हुई प्रदर्शनीप्रदर्शनी में घर के गमलों में सब्जियां उगाने की भी जानकारी दी गई. वहीं इस प्रदर्शनी में गमले में फूल गोभी, पत्ता गोभी, बैंगन औऱ ब्रोकली की भी प्रदर्शनी की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा. इस प्रदर्शनी में 500 से भी ज्यादा अलग-अलग किस्म के फूलों की प्रजातियां दिखाई दी.