उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शिक्षकों के 4000 से ज्यादा रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती - लखनऊ ताजा समाचार

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों के करीब 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.

राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी
राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी

By

Published : Mar 23, 2021, 6:18 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों के करीब 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. बीते दिनों 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की मेरिट से ही आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए यह प्रक्रिया पूरी होगी. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मार्को बापू भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.

राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी

भरे जाएंगे एससी-एसटी के पद
राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि अनुसूचित जाति के 1133 पदों को उस संवर्ग के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण आरक्षण संबंधी प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि इन भर्तियों के संबंध में न्याय विभाग से परामर्श मांगा जा रहा है. न्याय विभाग से परामर्श मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र अतिशीघ्र शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details