लखनऊ: राजधानी के 400 से ज्यादा ज्वेलर्स को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. दरअसल इन कारोबारियों से विभाग ने 2017-18 में की गई बिक्री के आधार पर आय का ब्यौरा मांगा है. वहीं आयकर विभाग के अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.
एक ओर जहां आयकर विभाग इसे रूटीन कार्रवाई बता रहा है, तो वहीं सर्राफा व्यापारी इसे उत्पीड़न करार दे रहे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी का कहना है कि नोटबंदी वाले साल में उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से उन्होंने ज्यादा बिक्री की, तो टैक्स भी ज्यादा चुकाया. अब उनसे हिसाब-किताब मांगा जा रहा है, जबकि उन्होंने जो माल बेचा वह उनकी बुक में दर्ज है और उसी बिक्री से उन्हें मुनाफा भी हुआ है. उनका कहना है कि आयकर की नोटिस से उनकी परेशानी बढ़ गई है. जो नोटिस मिला है, वह कई गुना ज्यादा किए गए आकलन के आधार पर है.