उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह तक लखनऊ के अस्पतालों में खाली रहे 3 हजार से अधिक बेड - लखनऊ में कोविड अस्पताल

राजधानी लखनऊ में निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर गुरुवार को कुल तीन हजार से ज्यादा बेड खाली रहे. ये जानकारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर अपलोड आंकड़ोंं से मिली है.

ETV BHARAT
खाली हैं तीन हजार से अधिक बेड.

By

Published : May 13, 2021, 2:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में करीब 3 हजार बेड गुरुवार को खाली रहे. एइंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर सुबह 8 बजे अपलोड सूचना के मुताबिक खाली बेडों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर युक्त बेड शामिल हैं. जिन अस्पतालों में बेड खाली है, उनमें सरकारी क्षेत्र के भी अधिकांश अस्पताल शामिल हैं. सिर्फ तीन निजी अस्पताल में ही खाली बेड की स्थिति शून्य रही.

सरकारी अस्पतालों में यह रही स्थिति

सरकारी अस्पताल रिक्त बेडों की संख्या
अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल 82
इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज 278
बलरामपुर अस्पताल 160
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान 90
नॉर्दन रेलवे डिविजनल अस्पताल 73
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल 121
लखनऊ हेरिटेज अस्पताल 32
एसजीपीजीआई 68
टीएसएम मेडिकल कॉलेज 89
सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल 04
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 246
हॉल यूपी कोविड हॉस्पिटल 132

निजी अस्पतालों की यह स्थिति

निजी अस्पताल रिक्त बेडों की संख्या
विनायक ट्रामा सेंटर 26
एसएचएम अस्पताल 10
आस्था हॉस्पिटल 04
निशात हॉस्पिटल 02
श्री साईं हॉस्पिटल 17
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल 91
अथर्व मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 30
सीएनएस हास्पिटल 33
चंदन हॉस्पिटल 08
जीसीआरजी हॉस्पिटल 29
वागा हॉस्पिटल 06
किंग मेडिकल सेंटर 21
मेक वेल हॉस्पिटल 32
कोवा हॉस्पिटल 22
अपराजिता हॉस्पिटल 16
रॉकलैंड अस्पताल 24
लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल 24
कामाख्या हॉस्पिटल 32
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल 31
डॉ. ओपी चौधरी हॉस्पिटल 43
चरक हॉस्पिटल 22
एडवांस न्यूरो हॉस्पिटल 14
जगरानी हॉस्पिटल 09
शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 34
मेडिकल हॉस्पिटल 15
विद्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर 55
शिवा हॉस्पिटल 14
मेयो मेडिकल सेंटर 17
संजीवनी हॉस्पिटल 19
केके हॉस्पिटल 05
आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल 319
राजधानी हॉस्पिटल 11
मेडिकल केयर सेंटर 11
अपेक्स हॉस्पिटल 12
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक 41
जेपी हॉस्पिटल 24

इन निजी अस्पतालों में नहीं है कोई बेड
डीएसओ पोर्टल पर डाली गई सूचना के मुताबिक, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, मेदांता हास्पिटल, मिडलैंड हेल्थकेयर और सहारा हॉस्पिटल में कोई भी बेड खाली नहीं है. जिन अस्पतालों में बड़ी संख्या में बैठ खाली हैं, वहां ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. जबकि सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले बेड भी खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details