उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः लॉकडाउन में वितरित किए गये 21 हज़ार से ज्यादा सैनेटरी पैड - कोरोना वायरस

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से सैनेटरी पैड्स का वितरण किया जा रहा है. जिले में सखी वैन्स के माध्यम से अबतक 21 से ज्यादा नि:शुल्क पैड्स का वितरण किया जा चुका है.

etv bharat
मास्क बनाने के काम में लगी महिओं के साथ डीएम अभिषेक प्रकाश

By

Published : Apr 22, 2020, 4:00 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नि:शुल्क सैनेटरी पैड्स का वितरण भी शुरू किया है. जिला प्रशासन की तरफ से जिले में अब तक 21 हजार से ज्यादा महिलाओं को फ्री में सैनेटरी पैड्स बांटे जा चुके हैं.


21 हजार से ज्यादा नैपकिन बांटे गये
मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मास्क निर्माण करने वाले सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 21 हज़ार से ज्यादा सैनेटरी पैड का वितरण किया जा चुका है.

सैनेटरी पैड्स के वितरण में लगी हैं 6 सखी वैन

जिलाधिकारी ने बताया कि, राजधानी लखनऊ में महिलाओं को सैनेटरी पैड्स बांटने के लिए प्रशासन की तरफ से 6 सखी वैन लगाई गईं हैं. जो नि:शुल्क सैनेटरी पैड का वितरण कर रही हैं. यह वैन राजधानी के स्लम एरिया में जाती हैं और जरूरतमंद महिलाओं को नैपकिन का वितरण करती हैं.

बनाया जा रहा रूट चार्ट

इसके साथ ही डीएमअभिषेक प्रकाश ने बताया कि, उन स्थानों का रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है जहां सैनेटरी पैड्स की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. इसके साथ-साथ सैनिटाइजर और साबुन का भी वितरण किया जा रहा है. साथ ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि, महिलाओं को कोरोना जैसी बीमारी से बचाने के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है.

इस पर डालें एक नजर

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अभी तक 21 हजार से ज्यादा पैड का वितरण किया जा चुका है. जिसमें 15 हज़ार से ज्यादा नगर की झुग्गी-झोपड़ियों में वितरित किया गया है. वहीं 6 हज़ार से ज्यादा पैकेटों को हेल्पलाइन के द्वारा वितरित किया गया है.


लॉकडाउन में जीवन यापन के सभी साधन बंद है ऐसे में जिला प्रशासन ने जरूरतमंद महिलाओं को मास्क बनाने का कार्य दिया है. जिससे उनको रोजगार मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details