उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछले डिफेंस एक्सपो से 5 गुना ज्यादा इस बार साइन हुए एमओयू: डिफेंस सेक्रेट्री

डिफेंस एक्सपो-2020 के समापन कार्यक्रम में बोलते हुए भारत के डिफेंस सेक्रेट्री अजय कुमार ने कहा कि लखनऊ में आयोजित 11वां डिफेंस एक्सपो अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है. उन्होंने कहा कि 70 देशों के ऑफिशियल डेलीगेट्स इस डिफेंस एक्सपो में मौजूद रहे.

etv bharat
डिफेंस सेक्रेट्री अजय कुमार.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:55 PM IST

लखनऊ:पिछले डिफेंस एक्सपो से 5 गुना ज्यादा इस बार एमओयू साइन हुए. डिफेंस एक्सपो-2020 अब तक का सबसे सफल रहा है. समापन कार्यक्रम में बोलते हुए भारत के डिफेंस सेक्रेट्री अजय कुमार ने कहा कि लखनऊ में आयोजित 11वां डिफेंस एक्सपो अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है.

पिछले डिफेंस एक्सपो में 40 एमओयू साइन हुए थे. वहीं इस बार 5 गुना ज्यादा यानी 200 से ज्यादा एमओयू साइन हुए हैं. इतना ही नहीं पिछले बार 12 रक्षामंत्री विभिन्न देशों से डिफेंस एक्सपो में शिरकत करने आए थे. वहीं इस बार लखनऊ में 40 देशों के रक्षा मंत्री यहां पर मौजूद रहे.

डिफेंस एक्सपो में डिफेंस सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि 70 देशों के ऑफिशियल डेलीगेट्स इस डिफेंस एक्सपो में मौजूद रहे. यह हमारी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस बार हम दुनिया को डिफेंस एक्सपो के जरिए भारत की ताकत का एहसास कराने में सफल रहे हैं.

डीआरडीओ ने अपने रक्षा उपकरणों को प्रदर्शित कर दुनिया को भारत का लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा इस डिफेंस एक्सपो को लखनऊ डिक्लेरेशन के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि 3000 विदेशी डेलीगेट्स और 10000 इंडियन डेलिगेट्स इस बार यहां पर पहुंचे थे. यहां पर उनके रुकने की बेहतरीन व्यवस्थाएं कराई गईं.

ये भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो के सफल आयोजन के लिए HAL ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद

डिफेंस सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार ने डिफेंस एक्सपो के समापन अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों और वॉलिंटियर्स को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये डिफेंस एक्सपो हर मामले में सबसे खास रहा है.

डिफेंस एक्सपो स्वच्छ भारत का भी एक अच्छा उदाहरण रहा है. टॉयलेट में साफ-सफाई की कोई शिकायत किसी द्वारा नहीं की गई है. प्लास्टिक फ्री जोन बनाया गया था. उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का धन्यवाद किया और कहा कि अब एचएएल हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज ही नहीं बनाता. इवेंट भी अच्छे से कवर कर लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details