लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार जमातियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना वायरस के कारण प्रदेश भर में करीब 20,199 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं तो वहीं 364 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इस दौरान केजीएमयू में 296 सैंपल की जांच की गई है.
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. आगरा जिले में दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बच्चा और महिला शामिल है. इन सभी को आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट किया जा रहा है. इन सभी पर स्वास्थ्य विभाग की नजर लगातार बनी हुई है.