उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल, 3 दिन में 20 लाख से ज्यादा व्यूज - खेसारी लाल

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का नया गाना 'डेकोरेशन' रिलीज हो चुका है. इस गाने को अब तक 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. डेकोरेशन गाने ने इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में बवाल मचा रखा है. इस गाने पर खेसारी के फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल
खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल

By

Published : Jun 10, 2021, 12:54 PM IST

लखनऊ:भोजपुरी सिनेमा जगत में वायरल स्टार खेसारी लाल (khesari lal) का भोजपुरी सॉन्ग 'डेकोरेशन'(decoration) रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही भोजपुरी सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है. लोग इस गाने को खूब व्यूज दे रहे हैं. 'डेकोरेशन'(decoration) गाने पर रिलीज होने के पहले ही दिन लाखों व्यूज मिल गए और देखते ही देखते ये गाना यूट्यूब और शोसल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के इस गाने में भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस महिमा सिंह(mahima singh) नजर आ रही हैं.

शुजय म्यूजिक वर्ल्ड ने किया है रिलीज

खेसारी लाल यादव के फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'डेकोरेशन' को शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 'डेकोरेशन' को 8 जून को रिलीज किया गया और पहले ही दिन गाना 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज के करीब पहुंच गया था. अब तक इस गाने के 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

खेसारीलाल दिख रहे बेहद स्मार्ट.

इसे भी पढ़ें-Rico Rico पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- बहुत एनर्जी है

महिमा की अदाएं बना रहीं लोगों को दीवाना

इस गाने में जहां खेसारीलाल बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महिमा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस में महिमा की अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं. इस सुपरहिट गाने को खेसारी के साथ दिग्गज भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है . शिल्पी राज और खेसारी ने पहले भी साथ में कई फेमस गाने गाए हैं जो इंडस्ट्री में धूम मचा चुके हैं. इस गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है जबकि म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. इस गाने पर खेसारी के फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

20 लाख से भी ज्यादा व्यूज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details