लखनऊ: राजधानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से लेकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा परिणाम के इंतजार में हैं. दरअसल, इन विश्वविद्यालयों ने किसी तरह परीक्षाएं तो करा लीं, लेकिन कॉपी जांचने की प्रक्रिया अटकी हुई है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस संबंध में कोई भी स्पष्ट जवाब दे पाने की स्थिति में नहीं है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कॉपी जांचने की प्रक्रिया अटकी है. जल्द ही इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा.
एकेटीयू में होली से पहले हो चुकी परीक्षा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में होली से पहले ही परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थीं. होली के बाद कोरोना की स्थिति बदतर होने लगी. आज परीक्षा समाप्त हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं जांची नहीं गई हैं. ऐसे में अगर 15 मई के बाद स्थितियां सुधरती भी हैं और प्रक्रिया शुरू की जाती है तो नतीजे आने में एक माह का और अधिक समय लगेगा.
वहीं बीबीएयू (बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय) के कुछ विभागों में परीक्षा के बाद परिणाम जारी हो गए हैं, लेकिन कुछ विभागों में अभी भी फंसे हैं. विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार का कहना है कि जिन विभागों के नतीजे नहीं आए हैं, उसे जल्द जारी किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.