उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिजल्ट के इंतजार में AKTU, BBAU और KMC के 2 लाख से ज्यादा छात्र - बीबीएयू की परीक्षा

राजधानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के करीब 2 लाख छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है.

परीक्षा के परिणाम के इंतजार में
परीक्षा के परिणाम के इंतजार में

By

Published : Apr 27, 2021, 10:07 AM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से लेकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा परिणाम के इंतजार में हैं. दरअसल, इन विश्वविद्यालयों ने किसी तरह परीक्षाएं तो करा लीं, लेकिन कॉपी जांचने की प्रक्रिया अटकी हुई है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस संबंध में कोई भी स्पष्ट जवाब दे पाने की स्थिति में नहीं है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कॉपी जांचने की प्रक्रिया अटकी है. जल्द ही इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा.

एकेटीयू में होली से पहले हो चुकी परीक्षा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में होली से पहले ही परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थीं. होली के बाद कोरोना की स्थिति बदतर होने लगी. आज परीक्षा समाप्त हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं जांची नहीं गई हैं. ऐसे में अगर 15 मई के बाद स्थितियां सुधरती भी हैं और प्रक्रिया शुरू की जाती है तो नतीजे आने में एक माह का और अधिक समय लगेगा.

वहीं बीबीएयू (बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय) के कुछ विभागों में परीक्षा के बाद परिणाम जारी हो गए हैं, लेकिन कुछ विभागों में अभी भी फंसे हैं. विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार का कहना है कि जिन विभागों के नतीजे नहीं आए हैं, उसे जल्द जारी किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

भाषा विवि : कैसे होगी आगे की पढ़ाई

एकेटीयू की तरह ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (केएमसी) भाषा विश्वविद्यालय में भी छात्र परेशान हैं. यहां भी परीक्षा संपन्न हुए एक माह का समय गुजर चुका है. फिलहाल, विश्वविद्यालय को 1 मई तक के लिए बंद किया गया है. जानकारों की मानें तो यहां भी कॉपी जांचने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. ऐसे में आगे की पढ़ाई कैसे होगी, इसको लेकर छात्र काफी परेशान हैं. संस्थान की मीडिया प्रभारी डॉ. तनु डंग का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज प्रभावित हुआ है. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए स्थितियां सामान्य होने पर जल्द से जल्द प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

पुनर्वास विश्वविद्यालय : 1 से 2 हफ्ते में आएंगे नतीजे

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भी स्थितियां खराब हैं. यहां बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय को 1 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि संस्थान खुलने के 1 से 2 हफ्ते के बीच में परीक्षा परिणाम जारी होने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details