लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक के 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं मजाक बनकर रह गई है. छात्र बार-बार यह सवाल उठा रहे हैं कि उनकी परीक्षाएं कब होंगी? लेकिन, जिम्मेदारों के पास इसका कोई जवाब नहीं है. बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सचिव सुनील सोनकर का कहना है कि उनके स्तर पर तैयारियां की जा रही है. 90% तक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में राजकीय सरकारी सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या 1,417 है. इनमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की सीटें 1,30,000 से ज्यादा है. प्रदेशभर के इन पॉलिटेक्निक संस्थानों में जुलाई 2021 की सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई है. बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से पूर्व में 22 जुलाई से यह परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया था. लेकिन परीक्षा शुरू होने के चंद दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया.
अचानक परीक्षाओं को निरस्त करने के बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के प्रस्ताव को लेकर सवाल खड़े होने लगे. प्रदेश में हंगामा हुआ तो अचानक परिषद की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराने की घोषणा कर दी गई. इन परीक्षाओं की अंतिम तिथि भी 5 अगस्त यानी गुरुवार है. बावजूद अभी तक परीक्षाओं को लेकर जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं.