लखनऊ:राजधानी में तकरीबन 97 हजार करोड़ रुपये का घाटा झेल रहे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए एक बार फिर एकमुश्त समाधान योजना का सहारा लिया है. एक से 30 जून तक यह योजना लागू की गई है. पावर कारपोरेशन को उम्मीद है कि इस योजना के आने से जब उपभोक्ता का 100% ब्याज माफ होगा तो पावर कारपोरेशन का काफी बकाया आसानी से वसूल हो जाएगा. हालांकि इसमें पावर कारपोरेशन प्रबंधन को उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी उम्मीद थी, लेकिन तमाम उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाने से भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपना बकाया जमा कर पावर कारपोरेशन को कुछ हद तक घाटे से उबरने में सहयोग जरूर दिया है.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि 22 जून तक ओटीएस योजना का 17.58 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है. योजना के तहत अब तक 1125 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इस योजना से उपभोक्ताओं को अपने बिलों के भुगतान में 293 करोड़ रुपये की राहत मिली. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अधिशासी अभियन्ता/एसडीओ कार्यालय/सीएससी केन्द्रों और विद्युत सखी से सम्पर्क करें.