उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ के कोविड अस्पतालों में 1600 से अधिक बेड खाली - लखनऊ का समाचार

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीज और उनके तीमारदार भले ही अस्पतालों में एक बेड पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हों, लेकिन हकीकत ये है कि केजीएमयू और एसजीपीजीआई सहित अधिकांश अस्पतालों में बेड खाली हैं. इनमें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड भी शामिल हैं.

राजधानी के अस्पतालों में खाली हैं 16 सौ से अधिक बेड
राजधानी के अस्पतालों में खाली हैं 16 सौ से अधिक बेड

By

Published : May 7, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड खाली होने के बावजूद अधिकांश अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बता कर भर्ती करने से मना कर दिया जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन और सरकार दावा कर रही है कि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

SGPGI और KGMU में बेड खाली

राजधानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में कुल मिलाकर 1612 बेड शुक्रवार को खाली रहे. इनमें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 387 और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 73 आरएमएल में 56 बेड डीएसओ पोर्टल पर खाली दिख रहे हैं. इसके अलावा लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में 16 और बलरामपुर अस्पताल में 102 बेड खाली हैं.

इन अस्पतालों में खाली हैं बेड

लखनऊ के श्री साईं हॉस्पिटल में 17, न्यू हॉस्पिटल में 3, एबीवी अस्पताल में 165, एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल में 5, लखनऊ हॉस्पिटल में 18, एवन हॉस्पिटल में 20, विद्या हॉस्पिटल में 34, लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल में 7, एंट्री गर्ल कॉलेज में 252, अपोलोमेडिक्स में 2, टीएसएम मेडिकल कॉलेज में 23, रॉकलैंड हॉस्पिटल में 23, शताब्दी हॉस्पिटल में 45, हॉट सन अस्पताल में 25, अपराजिता अस्पताल में 13, कैरियर मेडिकल कॉलेज में 111, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल में 88, आरएसडी समर्पण हॉस्पिटल में 3, गोवा हॉस्पिटल में 15, राम सागर मिश्रा अस्पताल में 36, डॉक्टर ओपी चौधरी अस्पताल में 21, आस्था हॉस्पिटल में 2, अल्टिस अस्पताल में 15, किंग मेडिकल सेंटर में 19, कामाख्या अस्पताल में 4, एरा मेडिकल कॉलेज में 147, चरक हॉस्पिटल में 5, केके हॉस्पिटल में 2, मेडिकल हॉस्पिटल में 3, राधा-कृष्ण सरकार मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल में 16, जेपी हॉस्पिटल में 18, उर्मिला हॉस्पिटल में 23, बाबा हॉस्पिटल में 11, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में 16, सुषमा हॉस्पिटल में 3, जगरानी अस्पताल में 3, राजधानी हॉस्पिटल में 16, फहमिना हास्पिटल में 4, प्रसाद इंस्टीट्यूट में 197, शिवा हॉस्पिटल में 1, आरएमएल लखनऊ में 56, संजीवनी हॉस्पिटल में 22, अवतार हॉस्पिटल में 10, विनायक ट्रामा सेंटर में 17 और ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में 21 बेड खाली हैं.

इसे भी पढ़ें-यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !

ABOUT THE AUTHOR

...view details