लखनऊ :अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में छठ पूजा का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट में 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है. शुक्रवार को छठ घाट लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट पर प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित हुई, जिसमें विशेष रूप से छठ घाट की सफाई, टेंट लाइट, पानी की सफाई, यातायात पुलिस की व्यवस्था, गोताखोर, नाव, प्रकाश की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, चेजिंग रूम, हेल्थ एटीएम, मेटल डिटेक्टर में बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभूनाथ राय ने बताया कि 'छठ महापर्व भगवान सूर्य की पूजा का पर्व है. इस पूजा में महिलाएं अपने पति, पुत्र की दीर्घायु होने के लिए 36 घंटे का निर्जल व्रत रखती हैं. इस पूजा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा शुक्रवार को खाय नहाए से शुरू होकर, 18 नवंबर को खरना एवं 19 नवंबर को मुख्य पूजा सायंकालीन अर्घ दिया जाएगा. 20 नवंबर को छठ पूजा का विधिवत समापन किया जाएगा. 19 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 20 नवंबर 2023 को भोर में अर्घ्य देकर सुबह 8 बजे कार्यक्रम का समापन होगा. छठ पूजा के इस विशेष मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में 150 से अधिक भोजपुरी के लोक कलाकार भाग लेकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम अनवरत 18 घंटे प्रस्तुत किया जाएगा.'
इस विशेष मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें विशेष रूप से दुर्गा शंकर मिश्र (आईएएस) मुख्य सचिव, उप्र शासन, नवनीत सहगल (आईएएस) पूर्व अपर मुख्य सचिव उप्र शासन, विजय कुमार (आईपीएस) पुलिस महानिदेशक उप्र, महेश गुप्ता (आईएएस) अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, उप्र शासन, संजय प्रसाद (आईएएस) प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव गृह उप्र शासन, प्रशान्त कुमार (आईपीएस) के अलावा पुलिस महानिदेशक उप्र, रोशन जैकब (आईएएस) मंडलायुक्त, लखनऊ, डॉ. राजशेखर (आईएएस) सचिव, कृषि विभाग उप्र, रणवीर प्रसाद (आईएएस) आवास आयुक्त उप्र, सूर्यपाल गंगवार (आईएएस) जिलाधिकारी, लखनऊ, डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी (आईएस) उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, शिशिर (आईएएस), निदेशक, सूचना एवं संस्कृति उप्र, एसबी शिरोडकर (आईपीएस) पुलिस कमिश्नर, लखनऊ, इन्द्रजीत सिंह (आईएएस) नगर आयुक्त, लखनऊ, राजेश, कार्यकारी निदेशक, इंडियन ऑयल, रजनीकांत मिश्रा, निदेशक, अमरावती ग्रुप लखनऊ, रवि प्रकाश पांडेय, निदेशक, अमरावती ग्रुप लखनऊ, विवेक तिवारी, एमडी इत्यादि गेस्ट मौजूद होंगे.