लखनऊ: राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार भले ही मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक मरीजों को ऑक्सीजन और बेड नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं. यही कारण है कि लगातार मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. सरकारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो रविवार देर रात्रि तक आई रिपोर्ट में लखनऊ में 5187 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं यदि श्मशान घाटों पर नजर डाली जाए तो राजधानी के भैंसा कुंड घाट पर 95 डेड बॉडी आई, जबकि गुलाला घाट पर 40 डेड बॉडी आई. ऐसे में राजधानी के 21 श्मशान घाटों पर भी बड़ी संख्या में डेड बॉडी आई, जिनका देर रात तक अंतिम संस्कार चलता रहा.
इसे भी पढ़ें:लखनऊ पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप