लखनऊ : यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश में दवाओं, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है. बावजूद इसके लगातार राजधानी में बड़ी तादाद में मरीज ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड न मिलने के कारण मर रहे हैं. यही कारण है कि राजधानी के श्मशान घाटों पर इन मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं.
शनिवार को 34 मरीजों की मौत
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ में शनिवार को 3125 मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि 34 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं जमीनी हकीकत पर नजर डाली जाए तो राजधानी के भैसा कुंड, गुलाला घाट और आलमबाग के बैकुंठ धाम सहित कई श्मशान घाटों पर 150 से अधिक डेड बॉडी देर रात तक आई. यहां पूरी रात अंतिम संस्कार का कार्यक्रम चलता रहा.