लखनऊ:19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. पीएम के दौरे से पहले सोमवार को लखनऊ पुलिस ने 12 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. लखनऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी प्रदर्शनकारियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. हिंसक प्रदर्शन के बाद अब तक लखनऊ पुलिस 200 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
सीएए के विरोध को लेकर यूपी पुलिस ने दर्ज किए 213 मुकदमे
- सीएए के विरोध में यूपी के विभिन्न जिलों में हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 213 मुकदमे दर्ज किए हैं.
- इसके तहत 950 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- वहीं 5598 लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया.
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर 85 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
- इसके तहत 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- सीएए को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 16,969 पोस्ट को रिमूव करने की कार्रवाई की गई है.