उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पीएम के दौरे से पहले 12 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले सोमवार को लखनऊ पुलिस ने 12 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पीएम मोदी के दौरे से पहले 12 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 25, 2019, 1:32 AM IST

लखनऊ:19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. पीएम के दौरे से पहले सोमवार को लखनऊ पुलिस ने 12 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. लखनऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी प्रदर्शनकारियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. हिंसक प्रदर्शन के बाद अब तक लखनऊ पुलिस 200 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले 12 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार.

सीएए के विरोध को लेकर यूपी पुलिस ने दर्ज किए 213 मुकदमे

  • सीएए के विरोध में यूपी के विभिन्न जिलों में हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 213 मुकदमे दर्ज किए हैं.
  • इसके तहत 950 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • वहीं 5598 लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया.
  • सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर 85 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • इसके तहत 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • सीएए को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 16,969 पोस्ट को रिमूव करने की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 25 दिसंबर को अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी

मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ में शांति व्यवस्था कायम दिखी, हालांकि उपद्रव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. उपद्रव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ लखनऊ के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं.

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कमेटियां गठित की हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर सभी एडिशनल एसपी को नोडल बनाया गया है, जो गिरफ्तारियों के संदर्भ में यह जांच करेंगे कि गिरफ्तार व्यक्ति हिंसक प्रदर्शन में शामिल था. इन कमेटियों का यह देखना काम होगा कि किसी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details