लखनऊ:राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. प्रदेश सरकार के 12 से अधिक मंत्रियों में अब तक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से कई स्वस्थ हो चुके हैं, तो कई अभी आइसोलेशन में हैं. साथ ही प्रदेश सरकार के आलाधिकारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
अब तक प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, ठाकुर रघुराज सिंह, धर्म सिंह सैनी, मोती सिंह, चेतन चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, उन्नाव से विधायक बंबा लाल, पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
इनके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता राम गोविंद सिंह चौधरी, सुनील सिंह साजन में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा की मौत भी हो चुकी है.