उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ पुलिस महकमे में शनिवार को 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के किए गए तबादले. नए साल के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त बलों को थानों में किया तैनात. उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को सड़कों पर उतरी यूपी पुलिस.

नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्त यूपी पुलिस
नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्त यूपी पुलिस

By

Published : Dec 26, 2021, 7:16 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लखनऊ पुलिस महकमे में शनिवार को फेरबदल किया गया. थोक में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय रईस अख्तर ने शनिवार को स्थानांतरण आदेश जारी किया. इसमें 28 उप निरक्षक, 29 मुख्य आरक्षी व शेष आरक्षी शामिल हैं. डीसीपी मुख्यालय ने कुल 123 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है.

यह भी पढ़ें- अमेठी वासियों का बाल भी बांका हुआ तो ईंट से ईंट बजा दूंगीः स्मृति ईरानी


तबादले किये गए पुलिस कर्मी हजरतगंज, गौतम पल्ली, पीजीआई, कैसरबाग समेत कमिश्नरेट के सभी थानों के हैं. साथ ही पुलिस लाइन से भी कई पुलिस कर्मियों को थानों में तैनाती दी है. लखनऊ में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसीपी मुख्यालय ने तबादले किये हैं. वहीं नए साल को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल को थानों में तैनात किया है. जिससे राजधानी में शांति व्यवस्था बनाई जा सके.

तबादलों की लिस्ट
आज से नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करेगी पुलिसयोगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार से यूपी में कोविड के मामले को बढ़ते हुए देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसको लेकर सभी थानों की पुलिस सड़कों पर निकल कर नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. पुलिस 11 बजे के बाद बाहर घूम रहे लोगों को पहली बार चेतावनी दे कर छोड़ दी. वहीं दुकानों को भी 11 बजे के बाद बंद करने का निर्देश दिया.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details