उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन में एक लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज - corona vaccination in up

उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई. वहीं अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी भी अलर्ट हो गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 16, 2021, 6:43 PM IST

लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में यूपी में अलर्ट है. यहां टेस्टिंग-वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. सोमवार को 151 कोरोना के नए मरीज मिले तो वहीं एक लाख से ज्यादा को वैक्सीन लगाई गई.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में कुल 90,537 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 28 लाख 48 हजार 018 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 151 नए मामले आए हैं. वहीं 1,838 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 908 लोग होम आइसोलेशन में हैं. शेष अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. राज्य में 5 लाख 94 हजार 855 मरीज वायरस को हरा चुके हैं. ऐसे में रिकवरी दर 98.25 फीसद है.

15 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग
1,86,237 क्षेत्रों में 5,12,754 टीम ने स्क्रीनिंग अभियान चलाया. इस दौरान 3,15,15,912 घरों में लोगों का परीक्षण किया. वहीं प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है. ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति और स्वयंसेवी संगठनों ने भी लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की है. दोपहर तीन बजे तक एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी.

  • प्रदेश में एक दिन में कुल 90,537 सैम्पल की जांच की गई.
  • प्रदेश में अब तक कुल 3,28,48,018 सैम्पल की जांच की गई.
  • प्रदेश में 1,838 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 908 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
  • प्रदेश में अब तक 5,94,855 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
  • प्रदेश में रिकवरी 98.25 फीसद है, सर्विलांस टीम ने 15,30,08,168 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details