लखनऊः आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतारे जा रहे प्रत्याशी इस समय काफी चर्चा में हैं. अभी तक पार्टी ने 150 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि पार्टी ने पुराने चेहरों के बजाए नए प्रोफेशनल्स पर दांव खेला है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह कहते हैं कि आप ने अपनी पहली लिस्ट में चुनावी मैदान में अच्छे और सुयोग्य उम्मीदवारों को उतारा है. इनमें शिक्षित, पेशे से डॉक्टर और इंजीनियर उम्मीदवार भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से करीब 150 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में केंद्र के हमारे नेताओं ने लिया है और उस पर स्वीकृति दी है.
जिनमें से आज 403 में 150 प्रत्याशियों की पहली सूची आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की जा रही है. बाकी प्रत्याशियों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि 150 उम्मीदवारों में शिक्षित, योग्य और अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने का पूरा प्रयास हम लोगों ने किया है. पहली लिस्ट में एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर चुके 8 उम्मीदवार हैं. पोस्ट ग्रेजुएट 38 उम्मीदवार हैं. डॉक्टर 4 उम्मीदवार हैं. पीएचडी 8 उम्मीदवार हैं. इंजीनियर 7 उम्मीदवार हैं, बीएड 8 उम्मीदवार हैं, ग्रेजुएट 39 उम्मीदवार हैं, डिप्लोमा के 6 उम्मीदवार हैं यानी उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट अच्छे और सुयोग्य उम्मीदवारों की लिस्ट हम जारी कर रहे हैं. जिससे तमाम डिग्रियां हासिल कर चुके लोग चुनाव के मैदान में उतरेंगे. पहली लिस्ट में आठ महिलाओं को टिकट दिया गया है.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के वर्तमान विधायक पंकज सिंह के खिलाफ नोएडा से पंकज अवाना को चुनाव लड़ाया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से आम आदमी पार्टी ने विष्णु कुमार जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना के खिलाफ राजीव यादव को खड़ा किया है. शामली के थाना भवन से अरविंद देशवाल को उम्मीदवार बनाया है. अयोध्या के गोसाईगंज से आलोक द्विवेदी, अयोध्या के मिल्कीपुर से हर्षवर्द्धन और अयोध्या की रुदौली विधानसभा से मनोज कुमार मिश्रा को मौका दिया है. आगरा कैंट से प्रेम सिंह जाटव, आगरा नार्थ से कपिल वाजपेयी, आगरा ग्रामीण से केशव कुमार निगम और आगरा साउथ से रमजान अब्बास को टिकट दिया है.