लखनऊ:नोएडा से उजागर हुए होमगार्ड विभाग में कर्मचारियों के वेतन घोटाले के बाद राजधानी लखनऊ में भी होमगार्डों की ड्यूटी लगाने और वेतन भुगतान में अनियमितताओं की बात सामने आई है. इस पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को गिरफ्तार किया है.
मामले में और गिरफ्तारियों की आशंका
कृपाशंकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने होमगार्ड मुख्यालय पर पहुंचकर कई दस्तावेज जब्त किए हैं. लखनऊ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसमें कई अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता मिलने का अनुमान है. कुछ कर्मचारियों पर लखनऊ पुलिस नजर बनाए हुए है. ऐसे में होमगार्ड विभाग में हुए घोटाले को लेकर लखनऊ में जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
मंडल कमांडेंट को भेजनी होगी जांच रिपोर्ट
नोएडा और लखनऊ में जिस तरह से होमगार्ड विभाग में ड्यूटी लगाने व वेतन भुगतान के मामले में घोटाला उजागर हुआ है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग में इस तरीके का घोटाला हुआ है. इसके लिए सभी जिलों में जिला कमांडेंट को भेजकर जांच कराई जाएगी. हर जिले में दूसरे जिले का जिला कमांडेंट जांच करेगा, जिसके बाद जांच रिपोर्ट मंडल कमांडेंट को भेजनी होगी.