लखनऊ. राजधानी में आज रमजान का चांद नजर आया. ऐसे में कल यानी रविवार से रोज़े रखे जायेंगे. शिया-सुन्नी चांद कमेटियों ने चाद देखे जाने और रमजान की शुरुआत का ऐलान किया है. आज यानी शनिवार से तरावीह की नमाज़ अदा की जायेगी. अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी ने ईदगाह पहुंचकर नमाज पढ़ी. साथ ही मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी नमाज पढ़ी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, सहनशीलता आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है.
मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने रमज़ान का आगाज़ हो गया है. शनिवार देर शाम शिया-सुन्नी चांद कमेटियों ने चांद नज़र आने की तस्दीक कर दी है. लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऐशबाग ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी चांद दिखने का ऐलान किया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद ने भी ईदगाह पहुंचकर नमाज़ अदा की और प्रदेशवासियों को मुबारक महीने की बधाई दी.
पढ़ेंः Ramadan 2022 : देश में कई हिस्सों में दिखा रमजान का चांद, रविवार को पहला रोजा
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चांद नज़र आने के साथ ही देशवासियों को रमज़ान के पवित्र महीने की मुबारकबाद दी. मौलाना ने कहा कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब रमज़ान बिना किसी बंदिश के मनाया जाएगा. मुसलमानों में रमज़ान एक ऐसा महीना होता है जो बाक़ी सभी महीनों से अफ़ज़ल माना जाता है.
रमज़ान में मुसलमान अपने अल्लाह को याद करते हैं और हर रोज़ रोज़े रखकर अपने धार्मिक कामों को अंजाम देते है. वहीं, इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम मंत्री दानिश आज़ाद ने ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के साथ चांद का दीदार किया. चांद नज़र आने पर प्रदेशवासियों के साथ देशवासियों को रमज़ान के पवित्र महीने की मुबारकबाद दी.
सीएम योगी ने दी बधाई:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में सीएम योगी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है. इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है. इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप