लखनऊः भगवान शिव की आराधना कर भक्ति से शक्ति हासिल करने का पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है. भगवान शिव की पूजा और अर्चना में अब भक्त पूरी तरह से लीन दिखाई देने लगे हैं. लखनऊ में भगवान शिव के अनेक चमत्कारी मंदिर बने हुए हैं. जहां पर सावन के महीने में शिव भक्त धूमधाम से दर्शन करते हैं. भगवान शिव के शिवालयों पर भक्तों का तांता दिखाई देता है. आज हम बात करेंगे ऐसे मंदिर की जहां सोमवार को नहीं बल्कि बुधवार के दिन पूजा की जाती है. इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग से जुड़ा हुआ है.
मान्यता है कि अयोध्या वासियों ने माता सीता को भगवान राम से त्यागने के लिए कहा था. उस दौरान भगवान राम ने लक्ष्मण को यह आदेश दिया था कि तत्काल सीता को जंगल में छोड़ कर आएं. उसी दौरान लक्ष्मण आदेश का पालन करते हुए माता सीता को लेकर वन की तरफ चल दिए. चलते-चलते लखनऊ में स्थित बुद्धेश्वर नामक एक छोटा सा मंदिर दिखाई दिया. जहां उन्होंने माता सीता के साथ बैठकर विश्राम किया. उस दिन बुधवार का दिन था और लक्ष्मण इस बात से चिंतित थे कि माता के समान भाभी को आखिर वन में अकेले कैसे छोड़ा जाए.
इसे भी पढ़ें- सावन 2021: राजा मानसिंह द्वारा स्थापित मंदिर, जहां स्वयंभू के रुप में प्रकट हुए थे महादेव