लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 20 अगस्त को सुबह 11 बजे से विधानसभा का सत्र आहूत किया है. इस सत्र में कुछ विधेयक के मसौदे को मंजूरी दिए जाने के साथ ही इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट भी पास कराया जाएगा. बता दें कि पिछला सत्र 28 फरवरी तक ही चला था. लिहाजा छह माह के भीतर सदन की बैठक आहूत किया जाना अनिवार्य है, इसलिए कोरोना काल में भी सत्र आहूत किया जा रहा है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
20 अगस्त से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी - विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 20 अगस्त को सुबह 11 बजे से विधानसभा का सत्र आहूत किया है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
सीएम के निर्देश पर बुलाया गया सत्र
कोरोना की वजह से विधानसभा का सत्र आहूत नहीं किया जा सका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विधानसभा सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को गत शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से पास कराया गया है. इसके बाद यह प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा गया था. राज्यपाल ने 20 अगस्त से ही सत्र आहूत किया है. योगी सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट लाएगी. प्रदेश में संचालित तमाम परियोजनाओं में बजट की कमी के चलते आ रही रुकावट को दूर करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा. दरअसल छह माह से अधिक समय तक सत्र को स्थगित नहीं रखा जा सकता, इसलिए छह माह में एक बार सदन की बैठक आवश्यक है, यह सत्र इसलिए भी जरूरी हो जाता है.
कोरोना के चलते लंबा नहीं होगा सत्र
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने यह जानकारी दी है. जारी सूचना में बताया गया है कि महामहिम राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा को उसके साल 2020 के द्वितीय सत्र के लिए 20 अगस्त गुरुवार को सुबह 11 बजे से विधानसभा मंडल, विधान भवन लखनऊ में आहूत किया है. माना जा रहा है कि कोरोना के चलते यह सत्र लंबा नहीं चल पाएगा. अगर कोरोना संक्रमण की स्थितियां सामान्य नहीं हुईं तो कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही सदन की कार्रवाई पूरी की जाएगी. हालांकि सरकार का एक ओर जहां इस संक्षिप्त सत्र में अनुपूरक बजट पास कराने के साथ ही अन्य कार्यवाही निपटाने पर जोर होगा. वहीं इस दौरान विपक्ष सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने की कोशिश में दिखेगा.