लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश जारी है. प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से हां भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है. वहीं बारिश की वजह से कच्चे मकानों की दीवार ढहने और बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राप्ती व घाघरा जैसी नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांव में कटान की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे कुछ इलाकों मे रुक रुक कर हल्की व कहीं मध्यम बारिश हुई हल्की बारिश होने के बावजूद एयरपोर्ट की सड़कों पर जलभराव उत्पन्न हो गई. साथ ही गली मोहल्लों में भी लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ा. दिनभर बादल छाए रहने व हल्की बारिश होते रहने से लखनऊ का मौसम सुहावना बना रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.