उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Condition of UP : 10 जिलों में भारी और 48 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट - लखनऊ में बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में कुछ बारिश नहीं हो रही है. यही कारण है कि लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. बहरहाल मौसम विभाग ने आने वाले एक दो दिन में अच्छी बारिश के आसार बताए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 2:41 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 25 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो गई है. इनमें से कुछ इलाकों में भारी तो कुछ इलाकों में भारी से भी ज्यादा भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश होने के कारण घरों में पानी भरने व सड़कों पर जलभराव की समस्या होने के साथ ही कच्चा मकान गिरने से कानपुर में एक की मौत हो गई गै. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में अब भी उमस वाली गर्मी बरकरार है. राजधानी लखनऊ में अभी तक मानसून की झमाझम बारिश नहीं हुई है. लखनऊवासियों को मानसूनी बारिश होने का इंतजार है. हल्की-फुल्की बारिश होने उसके बाद तेज धूप निकलने की वजह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से आम जनमानस का बुरा हाल है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

10 जिलों में भारी और 48 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट.





सोमवार को को उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5.5 मिली मीटर के सापेक्ष 9.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 68% अधिक है वही पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 6.1 मिली मीटर के सापेक्ष 5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 18% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 4.6 के सापेक्ष 15.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 232% अधिक है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5, बलिया में 5, बलरामपुर में दो, बाराबंकी में 6, बस्ती में 4, फर्रुखाबाद में 8, फतेहपुर में 2, गोंडा में 11, हरदोई में 13, गोरखपुर में 2, जौनपुर में 2, कन्नौज में 44,. कानपुर में 8, कानपुर देहात में6, कौशांबी में 4, लखीमपुर खीरी में 40, लखनऊ में 3, प्रतापगढ़ में 3, सीतापुर में 3, उन्नाव में 2, वाराणसी में 3, आगरा में 7, अमरोहा में 7, औरैया में 15, बदायूं में 42, बिजनौर में 42, बागपत में 8, बरेली में 8, एटा में 23, फिरोजाबाद में 73, कासगंज में 23, मैनपुरी में 25, मुरादाबाद में 59, रामपुर में 26, संभल में 17, शाहजहांपुर में 28, शामली में 8, सहारनपुर 13, मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

10 जिलों में भारी और 48 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट.






प्रमुख शहरों का तापमान


राजधानी लखनऊ में सोमवार को भी आसमान में बादलों ने डेरा जमाया कई बार बारिश के मौसम बना, लेकिन कुछ जगह छिटपुट बूंदाबांदी के अलावा राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश नहीं हुई. जिससे लखनऊ में उमस वाली गर्मी बरकरार है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.


प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.


यह भी पढ़ें : बच्ची को महिला ने लिया था गोद, 16 साल की होने पर मुंहबोले भाई ने रेप कर बना दिया एक बच्चे की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details