लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर सैम्पल एनआईवी पुणे भेजे जाएंगे. यहां सैम्पल का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) होगा. उसके साथ ही सिक्वेंसिंग कर वायरस के स्वरूप का भी आंकलन किया जाएगा.
संचारी रोग निदेशक (Communicable Diseases Director) डॉक्टर अविनाश सिंह ने बताया की प्रदेश में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है. संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों का सैम्पल कलेक्ट किया जाएगा. उसके बाद इन्हें जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा. वहीं, शहर के लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. बता दें कि यह अस्पताल एयर पोर्ट के पास है. ऐसे में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करना आसान होगा.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में आईईडी धमाका : एक की मौत, चार लोग घायल