लखनऊ: अमेरिका और यूरोप के कई देशों में मंकीपॉक्स फैल गया है. बंदर में मिलने वाला यह वायरस अब इंसानों पर भी हमलावर है. ऐसे में भारत सरकार ने इसको लेकर एलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आ रहे यात्रियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं.
डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय देशों समेत 14 देशों में मंकीपॉक्स फैल गया है. डब्ल्यूएचओ ने रविवार रात तक 144 मामलों की पुष्टि की है. डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस को लेकर आगाह किया है कि संक्रमण अन्य देशों में भी फैल सकता है. बेल्जियम समेत अन्य देशों में संक्रमित को क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है. ऐसे में वायरस के प्रसार को देखते हुए यूपी को भी अलर्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-यूपी के 17 जिले हुए कोरोना मुक्त, 68 नए मरीज मिले