उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में अब मंकीपॉक्स का खतरा, यूपी में एलर्ट जारी, विदेश से आ रहे यात्रियों पर नजर - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

अमेरिका और यूरोप के कई देशों में मंकीपॉक्स फैल गया है. भारत सरकार ने इसको लेकर एलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आ रहे यात्रियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
देश में अब मंकीपॉक्स का खतरा

By

Published : May 23, 2022, 4:53 PM IST

लखनऊ: अमेरिका और यूरोप के कई देशों में मंकीपॉक्स फैल गया है. बंदर में मिलने वाला यह वायरस अब इंसानों पर भी हमलावर है. ऐसे में भारत सरकार ने इसको लेकर एलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आ रहे यात्रियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं.

डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय देशों समेत 14 देशों में मंकीपॉक्स फैल गया है. डब्ल्यूएचओ ने रविवार रात तक 144 मामलों की पुष्टि की है. डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस को लेकर आगाह किया है कि संक्रमण अन्य देशों में भी फैल सकता है. बेल्जियम समेत अन्य देशों में संक्रमित को क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है. ऐसे में वायरस के प्रसार को देखते हुए यूपी को भी अलर्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-यूपी के 17 जिले हुए कोरोना मुक्त, 68 नए मरीज मिले

डॉ. वेदव्रत के मुताबिक मंकीपॉक्स बंदर और अन्य जंगली जानवरों मे पाया गया है. हालांकि यह पहली बार बंदर में पाया गया था. बंदरों के जरिए ही इंसानों में पहुंचा है, इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है. ज्यादातर मरीजों में बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगने की समस्या और थकान के लक्षण देखे गए हैं. वहीं गंभीर मामलों में मरीजों के चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चकत्ते और दाने भी पड़ जाते हैं. लिहाजा विदेश से आने वाले यात्रियों को निगरानी में रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details