उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में यात्रियों से भरी सिटी बस के अंदर घुस गया बंदर, यात्री के सिर पर बैठ कर करने लगा ऐसा काम... - सिटी बस में बंदर

लखनऊ में सोमवार को यात्रियों से भरी सिटी बस में अजीबो-गरीब घटना हुई. यात्रियों से भरी बस में एक बंदर घुस गया और काफी देर तक उसका ड्रामा चला. इस दौरान यात्री काफी डरे सहमे रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 12:10 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बसें वैसे तो यात्रियों के सफर करने के लिए हैं, लेकिन एक बंदर पर भी बस से यात्रा करने का खुमार चढ़ गया. फिर क्या यात्रियों से भरी सिटी बस के अंदर बंदर ने प्रवेश ले लिया. सिटी बस के अंदर बंदर देख कर यात्री इस कदर घबरा गए कि वह निकालकर बस से बाहर आ गए. काफी देर तक बंदर बस से बाहर ही नहीं निकला. यात्री बंदर के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे. धीरे-धीरे जब पूरी बस खाली हो गई तब बंदर बाहर निकलकर चला गया. इसके बाद यात्रियों का सफर पूरा हो पाया.




यात्री के सिर पर चढ़ गया बंदर : दुबग्गा बाईपास के पास सिटी बस में रविवार देर रात एक बंदर घुस गया. जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री डरकर नीचे उतर गए. बंदर को काफी देर तक निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वहीं नहीं निकला. इतना ही नहीं बंदर एक यात्री के सिर पर चढ़ गया. हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से पहले सभी यात्रियों को उतारा गया. बस खाली होने के बाद बंदर खुद बाहर निकल आया तब जाकर बस रवाना हुई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की तस्वीर को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. यात्रियों के मुताबिक बस में जब बंदर घुसा तो महिला यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी. सभी को बंदर से काटने का डर सता रहा था. इस दौरान बंदर एक यात्री के सिर पर चढ़कर बैठ गया तो यात्री और भी ज्यादा घबरा गए. ड्राइवर कंडक्टर ने साइड में बस लगाकर एक-एक कर यात्रियों को धीरे से नीचे उतारा. जब बस पूरी तरह यात्रियों से खाली हो गई तो बंदर को भी लगा कि उसका भी सफर पूरा हो गया और वह भी बाहर निकाल कर भाग गया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.


वन विभाग को दी गई सूचना :सिटी बस के अंदर बंदर घुस जाने की सूचना ड्राइवर कंडक्टर ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा को दी. इसके बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हालांकि वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले ही बस से बंदर नीचे उतर गया और यात्रियों को लेकर बस अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें : कार्यशाला से मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए निकली सिटी बस में लग गई आग

Crime News : लखनऊ सिटी बस कंडक्टर ने यात्री से मारपीट कर फाड़ी शर्ट, एमडी ने किया रूट ऑफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details