लखनऊ : राजधानी लखनऊ को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के स्कूलों के सामने स्कूल खुलने व छुट्टी के समय जाम की समस्या होती है. स्कूलों के सामने वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से कई बार लंबा जाम लगता है. ऐसे में स्कूलों के सामने लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ पुलिस ने एक पहल शुरू की है, जिसके चलते स्कूल के सामने जाम के कारणों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जारी विज्ञप्ति में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि 'शुक्रवार को स्कूलों के सामने जाम की समस्या के चलते ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. इस दौरान स्कूल के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान भी किया गया.'
राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या काफी आम है, हालांकि इससे निजात दिलाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जहां एक ओर शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है तो वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर ट्रेफिक वायलेशन करने वालों का चालान काटा जा रहा है. इन तमाम प्रयासों के साथ अब एक कदम आगे बढ़ते हुए लखनऊ पुलिस ने स्कूलों के सामने लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है. ऐसे में ड्रोन कैमरे की मदद से जहां स्कूलों के सामने जाम लगने के कारणों का पता किया जा रहा है तो वहीं लापरवाही से वाहन खड़े करने पर कार्रवाई भी की जा रही है.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए और शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, इसके लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी नगर निगम पुलिस को संयुक्त तौर पर प्रयास करते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही आईटीएमएस कैमरा से डायरेक्ट चालान काटने की कार्यवाही जारी है.
जाम से निजात दिलाने के लिए ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, वाहनों का हुआ चालान
राजधानी की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज सूबे के नए डीजीपी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर समेत ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में डीजीपी ने जाम लगने की स्थिति में ड्रोन कैमरे का प्रयोग करने के निर्देश दिये थे.
Etv Bharat