लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांवों में गठित निगरानी समिति के सदस्य घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर, लक्षण युक्त लोगों को चिह्नित करना, उनकी टेस्टिंग कराना और मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं.
घर-घर पहुंच रही निगरानी समितियां, गांव-गांव पहुंचे अधिकारी
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए शासन के निर्देश पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है. ये निगरानी समिति के सदस्य घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं और लक्षण युक्त लोगों को चिह्नित करना, उनकी टेस्टिंग कराना और मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक कर रही हैं.
गांव-गांव पहुंच रहे अधिकारी
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा के निर्देशन में निगरानी समितियां साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के साथ प्रशासन की तरफ से सौंपे कार्यों को करने में जुटी हुई हैं. जिससे कोरोना के संक्रमण को गांवों में फैलने से रोका जा सके और संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके. मंगलवार को बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा महिलाबाद विकास खंड के कसमण्डी कला ग्राम पंचायत में पहुंची और ग्रामीणों से बात कर उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया. साथ ही निगरानी समिति को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने गांव में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का जायजा लिया.
बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है तथा पंचायत सचिवों के द्वारा नियमित बैठक कर सर्वे कार्य कराए जा रहे हैं. नबीनगर, बदौरा, मुजासा, कटौली, कसमण्डी कला सहित सभी गांवों में सर्विलांस कार्य पंचायत सचिव और आशा बहू द्वारा संपादित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, 15 नये मरीज मिले