लखनऊ:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत उज्ज्वला लाभार्थियों को मुक्त गैस देने के लिए रिचार्ज का पैसा शुक्रवार को ग्राहकों के खातों में पहुंच गया. सरकार के इस पैकेज से विकासखंड के लगभग 20 हजार लोगों को राहत पहुंचेगी.
भारत सरकार ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया है. अचानक हुए लॉकडाउन से गरीबों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. लिहाजा उनको राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की है.
दूसरी किस्त मई और तीसरी जून के पहले सप्ताह में खाते में आएगी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज तहत जरूरतमंदों को खाना खिलाने की योजना है. लाभार्थियों को अप्रैल से जून तक तीन महीने तक लाभ देना शामिल किया गया है.
वहीं घोषणा के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की अग्रिम राशि शुक्रवार को ग्राहकों के खातों में पहुंच गई, जबकि दूसरी किस्त मई के पहले सप्ताह तथा तीसरी किस्त जून के पहले सप्ताह में ग्राहकों के खाते में भेजी जाएगी.
भारत गैस एजेंसी के वितरक चंद्रशेखर कनौजिया ने बताया कि सरकार की तरफ से सीधे ग्राहकों के खाते में पैसा भेजने से एजेंसियों पर लोड कम होगा, इससे वितरण में आसानी होगी. अब ग्राहक अपने खाते से पैसा निकालेगा और गैस रिफिल कराएगा.
एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी सूचना
ग्राहक को बैंक से मैसेज आने के बाद से और बैंक के खाते से रुपये हस्तांतरित होने की सूचना प्राप्त होगी. वहीं खाते में आई रकम की 2 से 3 दिन में जमा होने की पुष्टि ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेजी जाएगी. उसके बाद वह मुक्त सिलेंडर बुक कराकर योजना का लाभ उठा सकेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग को लोगों ने रखा कायम
सरकार द्वारा भेजे गए पैसे को निकालने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही, लेकिन बैंककर्मियों और मुस्तैद पुलिसकर्मियों के कारण बैंक के बाहर निर्धारित शारीरिक दूरी बनाकर क्रमवार ग्राहकों को बैंक के अंदर पैसा निकालने के लिए भेजा गया, जिससे लोगों को परेशानी तो जरूर हुई, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित रहे.