उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन साल से गायब होता रहा पैसा, सोते रहे अफसर - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में मरीजों द्वारा ऑनलाइन जमा कराई गई शुल्क लगातार तीन साल से गायब होती रही. ऐसे में संस्थान को बड़ी चपत लग रही है.

etv bharat
लोहिया संस्थान

By

Published : Apr 5, 2022, 10:36 PM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान में मरीजों से ऑनलाइन शुल्क लिया जाता है. वहीं, मरीजों द्वारा जमा किया गया पैसा तीन साल तक गायब होता रहा. लंबे वक्त से हो रही इस धांधली के खेल पर अफसर सोते रहे.

दरअसल, लोहिया संस्थान में ओपीडी में भर्ती मरीज नगद व कार्ड से शुल्क जमा करते हैं. हर दिन करीब आठ लाख रुपये संस्थान में जमा किए जाते हैं. ऑनलाइन पैसे जमा करने के लिए बैंक से करार किया गया. बैंक ने स्वाइप मशीनें संस्थान प्रशासन को मुहैया कराईं. इन मशीनों को बैंक खाते से जोड़ा गया. इसमें संस्थान के कुछ अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए. इससे जमा हो रहे धन एसएमएस की जानकारी भी मिलती रहे.

पढ़ेंः आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों पर की छापेमारी, संचालक भागे

वहीं, अफसर ऑनलाइन शुल्क सिस्टम की मॉनिटरिंग से बेपरवाह बने रहे. ओपीडी व शुल्क जमा करने की जिम्मेदारी संविदा कर्मचारियों के भरोसे रही. यहां व्याप्त बदइंतजामी को दूर करने की अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details