उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड हॉस्पिटल का शर्मनाक चेहरा, मरीज की मौत के बाद चुराए पैसे और मोबाइल - लखनऊ खबर

आए दिन कोविड हॉस्पिटल के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से भी मृतक मरीज के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजन ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर 7 दिन के भीतर सामान न मिलने पर एफआईआर की चेतावनी दी है.

मरीज की मौत के बाद चुराए पैसे और मोबाइल
मरीज की मौत के बाद चुराए पैसे और मोबाइल

By

Published : Apr 30, 2021, 12:33 AM IST

लखनऊ: कोविड हॉस्पिटल का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. जहां कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज की मौत के बाद उसका मोबाइल और पैसे अस्पताल से गायब हो गए. वहीं घर वालों के अस्पताल प्रशासन को शिकायत करने पर भी अस्पताल प्रशासन मौन बना हुआ है.

अस्पताल से मृतक का मोबाइल और रुपये चोरी
मामला राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का है. जहां लखनऊ के गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के बहनोई प्रशांत द्विवेदी 14 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हुए थे. वहीं उनका 26 अप्रैल को सुबह 9:20 पर देहांत हो गया था. अस्पताल से सूचना पाकर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा और उनकी बहन ने शव व उनके निजी सामान को जब अपने सुपुर्द लिया, तो उसमें मृतक प्रशांत द्विवेदी का मोबाइल और लगभग 17000 रुपये नगद गायब थे. वहीं स्टाफ कर्मचारियों से पूछने पर परिजनों को बताया गया कि मृतक को 2 दिन पहले ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं उनका सामान शायद किसी कर्मचारी के पास सुरक्षित रखा है. जिसे बाद में दे दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की इस तरह करें शिकायत, जानिए नया हेल्पलाइन नंबर

एफआईआर की चेतावनी

लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से न तो मृतक प्रशांत द्विवेदी का मोबाइल ही वापस किया गया और न ही नगद रकम लौटाई गई. अस्पताल के चक्कर काटने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष गोसाईगंज निखिल मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन के प्रभारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. वहीं अस्पताल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 7 दिनों के अंदर मोबाइल फोन वापस नहीं किया गया, तो अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details