लखनऊ: कोविड हॉस्पिटल का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. जहां कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज की मौत के बाद उसका मोबाइल और पैसे अस्पताल से गायब हो गए. वहीं घर वालों के अस्पताल प्रशासन को शिकायत करने पर भी अस्पताल प्रशासन मौन बना हुआ है.
अस्पताल से मृतक का मोबाइल और रुपये चोरी
मामला राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का है. जहां लखनऊ के गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के बहनोई प्रशांत द्विवेदी 14 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हुए थे. वहीं उनका 26 अप्रैल को सुबह 9:20 पर देहांत हो गया था. अस्पताल से सूचना पाकर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा और उनकी बहन ने शव व उनके निजी सामान को जब अपने सुपुर्द लिया, तो उसमें मृतक प्रशांत द्विवेदी का मोबाइल और लगभग 17000 रुपये नगद गायब थे. वहीं स्टाफ कर्मचारियों से पूछने पर परिजनों को बताया गया कि मृतक को 2 दिन पहले ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं उनका सामान शायद किसी कर्मचारी के पास सुरक्षित रखा है. जिसे बाद में दे दिया जाएगा.