उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः चलती टैक्सी में बेखौफ शोहदों ने की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस ने कराया समझौता - छात्राओं के साथ छेड़छाड़

यूपी की राजधानी में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि छात्राएं टैक्सी में बैठकर हॉस्पिटल जा रही थी. पीछे की सीट पर बैठे शोहदों ने छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी.

etv bharat
छात्राओं से छेड़छाड़.

By

Published : Jan 5, 2020, 4:29 AM IST

लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अहिमामऊ गांव के पास चलती टैक्सी में शोहदों ने छात्राओं से छेड़छाड़ की. विरोध करते हुए छात्राओं ने शोर मचाया. इस पर अहिमामऊ पुल के नीचे तैनात टीएसआई उमेश राय और कांस्टेबल संजय भदोरिया ने शोहदों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस को देख छात्राओं ने मचाया शोर
जानकारी के अनुसार कैसरबाग स्टैंड से टैक्सी में बैठकर हॉस्पिटल से लौट रही तीन छात्राओं से अर्जुनगंज में शोहदों ने छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर अहमामऊ में शहीद पथ पुल के नीचे पहुंचते ही पुलिस को देखकर छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह देख पुल के नीचे तैनात टीएसआई और एक कांस्टेबल ने टेंपो रुकवा कर शोहदों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले में हुआ समझौता
एसआई गोसाईगंज विजय सिंह और चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details