उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी की शिकार 5 साल की बच्ची बोली, अंकल ने बिस्किट देकर की गंदी बात - पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा

लखनऊ में बिस्किट का लालच देकर एक युवक ने 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

molestation with five year old girl
molestation with five year old girl

By

Published : Jul 28, 2022, 6:27 PM IST

लखनऊ : बच्चियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. घर से लेकर पड़ोस तक वह दरिंदगी का शिकार बन सकती है. ऐसा ही मामला लखनऊ के विकास नगर थाना अंतर्गत सेक्टर 6 में आया है, जहां एक युवक ने गुरुवार को अपने पड़ोस में रहने वाली 5 वर्ष की बच्ची को बिस्किट लालच देकर अपने घर पर कमरे के अंदर बुलाया. जिसके बाद युवक ने मासूम बच्ची के साथ अश्लीलता की. बच्ची किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली और इसकी जानकारी अपनी मां को दी. बच्ची की मां ने मौके से विकास नगर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी युवक राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
विकास नगर थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 5 वर्ष के बच्ची के साथ छेड़खानी और अश्लीलता को लेकर शिकायत मिली है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 323 ,504, 506, 354, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details