लखनऊ:1090 चौराहे पर एक निजी बड़े हास्पिटल की नर्स ऑटो बुक कर घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच चालक की नीयत खराब हो गई. उसने सुनसान स्थान पर गाड़ी रोककर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी. उसने शोर मचाया, लेकिन वहां कोई नहीं था. हालांकि उसने हिम्मत जुटाकर अस्त-वयस्त हालत में सड़क पर ही दौड़ने लगी. इस दौरान 1090 वूमेन पावर लाइन के दफ्तर में घुसकर उस पीड़िता ने अपनी अस्मत बचाई. यह देख आरोपी भाग गया.
ऑटो में नर्स से छेड़छाड़, 1090 दफ्तर में घुसकर बचाई अस्मत - 1090 दफ्तर में घुसकर बचायी अस्मत
राजधानी लखनऊ में एक नर्स के साथ ऑटो में छेडछाड़ का मामला सामने आया है. नर्स ने 1090 वूमेन पावर लाइन के दफ्तर में घुसकर अपनी अस्मत बचाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
बता दें कि पूरी घटना गौतमपल्ली इलाके की है. दोपहर 2:00 बजे हुई इस घटना से सभी हतप्रभ रह गए. पीड़िता इतनी घबराई हुई थी कि वो कुछ बोल भी नहीं पा रही थी. हालांकि मौके पर जियामऊ चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सरोज और महिला दारोगा पूजा यादव पहुंची और ढांढस बंधाया. इस पर पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया. फिर दारोगा राजेश सरोज ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आस-पास लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
बताते चलें कि घटना की गम्भीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के बाबत कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं था. विवेचक पर कानून-व्यवस्था का बेहद दबाव था, क्योंकि घटना स्थल 1090 चौराहे से जुड़ा हुआ था. इंस्पेक्टर अनूप सिंह की मानें तो आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. अकेली महिलाओं-युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करना इसके आदत में शुमार है. अन्य घटनाओं के बारे में इससे पूछताछ की जा रही है.