लखनऊ:राजधानी लखनऊ में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर 14 साल की किशोरी के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगा है. आरोप है कि युवक आयुष, पीड़ित किशोरी को लेकर पिछले 2 दिन से महमूदाबाद में रह रहा था, जिसके बाद इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली.
परिजनों ने मड़ियांव थाना में लिखित रूप में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी आयुष ने उसको धमकी दी थी कि अगर तुम उसके साथ नहीं जाओगी तो मैं तुम्हारे परिवार को मार दूंगा.