लखनऊ: यूपी की राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. विभूतिखंड में एक शोहदे ने एक युवती को सरेराह जबरन बाइक पर बैठाकर होटल ले जाकर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी दी. युवती ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर सरेराह गुंडागर्दी कर युवती से छेड़खानी करने वाले युवक को 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
राजधानी लखनऊ में एक शोहदे ने खुलेआम कुछ ऐसा कांड कर दिया, जिसने पुलिस की सख्ती पर सवाल उठा दिए. विभूतिखंड इलाके की एक युवती जो कि प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. सोमवार देर शाम वह ऑफिस से घर जा रही थी. तभी शोहदे हर्ष यादव निवासी तखवा विराजखंड 5 थाना विभूतिखंड ने उसका पीछा किया. फिर आने जाने से रोककर अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर गाली गलौज की. इसके बाद होटल ले जाकर मारा और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसको चुनौतीपूर्ण तरीके से लेते हुए पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.