लखनऊ: राजधानी के चिन्ह थाना क्षेत्र में दो मासूम बेटियों ने अपने ही पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बेटियों ने आरोप लगाए हैं कि पिता लंबे समय से उनके साथ दुष्कर्म को अंजाम दे रहा था. एफआईआर में पीड़िता की मां को भी आरोपी बनाया गया है. चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए.
पिता ने रिश्तों को किया तार-तार -
- चिन्ह थाने की है घटना.
- दो मासूम बेटियों ने अपने पिता के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- बेटी ने बताया कि जब वह कक्षा 9 में थी तभी से पिता उसका शोषण कर रहा था.
- बच्चियां आशा ज्योति केंद्र में मदद मांगने के लिए आईं.
- बच्चियों की तहरीर पर आरोपों के आधार पर चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.