लखनऊ: राजधानी लखनऊ की ठाकुरंगज पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी इब्राहिम को दौलतगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ब्राह्मणी टोला दौलतगंज, थाना ठाकुरंगज का रहने वाला है.
छेड़खानी से परेशान युवती ने थाने में की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार - lucknow police
राजधानी लखनऊ में छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी इब्राहिम को ठाकुरंगज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इब्राहिम के ऊपर थाने में एक युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर मुकदमा दर्ज कराया था.
युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत
गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवती का आरोप है कि अक्सर इब्राहिम उसको छेड़ता रहता था, जिससे आजिज होकर युवती ने मंगलवार को छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था.
युवती से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार
एसआई रविशंकर कश्यप ने बताया कि पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. ठाकुरगंज थाना अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर थाने पर मुकदना दर्ज कराया था. आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.