लखनऊ:पिछले दिनों दुष्कर्म व महिला अपराधों को लेकर उत्तर प्रदेश काफी चर्चा में रहा. इसमें उन्नाव रेप कांड, मैनपुरी रेप कांड, शाहजहांपुर रेप कांड को लेकर योगी सरकार की खूब किरकिरी हुई. वहीं उत्तर प्रदेश के तमाम ऐसे बड़े राजनेता हैं, जिनपर महिला अपराध के मामले दर्ज हैं. इनमें से कई राजनेताओं के ऊपर आरोप सिद्ध हुए और उन्हें कोर्ट से सजा भी मिली. तो वहीं कई राजनेता ऐसे भी हैं, जिनके मामले कोर्ट में काफी समय से लंबित हैं.
इन राजनेताओं पर लगे आरोप के मामले हैं लंबित
गायत्री प्रजापति
समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर 16 वर्ष की एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. दुष्कर्म के आरोपों के बाद गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी हुई और गायत्री प्रजापति सलाखों के पीछे हैं. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है. सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद गायत्री प्रजापति का कद समाजवादी पार्टी में भी कमजोर हो गया. न चाहते हुए भी समाजवादी पार्टी ने गायत्री प्रजापति से दूरियां बना लीं. गायत्री प्रसाद प्रजापति पर वर्ष 2017 में आरोप लगे थे, लेकिन अभी तक गायत्री प्रजापति को इस मामले में सजा नहीं सुनाई गई है.
कुलदीप सेंगर
नौकरी मांगने आई एक लड़की से रेप के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सलाखों के पीछे हैं. पीड़िता ने वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार करते हुए दुष्कर्म के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच की और कुलदीप सिंह सेंगर को सलाखों के पीछे भेज दिया गया. सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी बीच वर्ष 2019 में पीड़िता और उसके वकील का रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: कचहरी सीरियल बम ब्लास्ट मामले में फैसला सुरक्षित, 20 दिसंबर को आएगा फैसला
भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे आरोपों के लंबे समय बाद भाजपा ने कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता निरस्त कर दी. 2 साल बाद अब, जब सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्धारित समय सीमा में फैसला देने का निर्देश सीबीआई कोर्ट को दिया है, जिसके बाद अब सीबीआई कोर्ट ने कुलदीप सिंह सिंगर पर फैसला सुरक्षित कर लिया है. 16 दिसंबर को कोर्ट कुलदीप सिंह सेंगर पर फैसला सुनाएगी.
चिन्मयानंद
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. आरोपों से जुड़े हुए वीडियो भी सामने आए. हालांकि एसआईटी की जांच में चिन्मयानंद पर लगाए गए आरोपों के साथ-साथ इस बात का भी खुलासा हुआ कि चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा ने चिन्मयानंद से रंगदारी मांगी थी. कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने चिन्मयानंद सहित आरोप लगाने वाली छात्रा व उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया. मामला कोर्ट में लंबित है.
इसे भी पढ़ें-स्वामी चिन्मयानंद मामला: शाहजहांपुर जेल से लॉ छात्रा की हुई रिहाई
अतुल राय
उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर कॉलेज की छात्रा ने अपहरण और रेप के आरोप लगाए थे. आरोपों पर जांच करते हुए पुलिस ने अतुल राय को सलाखों के पीछे भेज दिया है. जेल जाने से बचने के लिए अतुल राय ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने और रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने अतुल राय की याचिका खारिज कर दी है. वर्तमान में अतुल राय जेल के पीछे हैं. पीड़िता ने डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर अतुल राय के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद अतुल राय पर कार्रवाई की गई. हालांकि अभी तक अतुल राय को सजा नहीं हुई है और यह मामला लंबित है.