लखनऊ:राजधानी में 20 अक्टूबर को मृत अवस्था में खेत में मिली महिला की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है. बंथरा पुलिस ने महिला की मौत के जिम्मेदार उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. अमेठी निवासी महिला अपने प्रेमी के साथ पहचान छुपाकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. करवा चौथ पर प्रेमी के न पहुंचने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.
मुंबई से भागकर लखनऊ में रहती थी मोहसिना
इस वारदात का खुलासा करते हुए एसपी पूर्वी ने सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि अमेठी निवासी मोहसिना बानो का निकाह आठ साल पहले मुंबई निवासी मोहम्मद नसीम के साथ हुआ था. वहीं निकाह के बाद मोहसिना बानो अमेठी अपने मायके आई तो उसकी दोस्ती महेंद्र से हो गई. दोनों फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए लगातार संपर्क में रहे. इसी बीच इस साल जून महीने में मोहसिना मुंबई से भागकर लखनऊ में महेंद्र के पास रहने लगी.