उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुनर्विचार याचिका खारिज होने पर बोले योगी के मंत्री, 'देश की एकता और अखण्डता की हुई जीत' - अयोध्या भूमि विवाद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या भूमि विवाद में दाखिल सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे देश की एकता और अखण्डता की जीत हुई है.

etv bharat
अल्पसंख्यक कल्याण और हज एवं वक्फमंत्री मोहसिन रजा.

By

Published : Dec 12, 2019, 6:51 PM IST

लखनऊ:एक लंबी सुनवाई के बाद अयोध्या विवाद पर दाखिल सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए देशवासियों को बधाई दी है.

प्रतिक्रिया देते राज्यमंत्री.

अल्पसंख्यक कल्याण और हज एवं वक्फमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अयोध्या प्रकरण में पुनर्विचार याचिका पर निर्णय आया है, हम उसका स्वागत करते हैं और तमाम देशवासियों को बधाई देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चंद लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

मोहसिन रजा ने कहा कि पुनर्विचार याचिका को लेकर बार-बार यही लोग हाय तौबा मचा रहे थे. लेकिन न इनके पास पहले तथ्य थे और न ही आज इनके पास तथ्य हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका खारिज किया जाना देश की एकता और अखंडता की जीत है.

ये भी पढ़ें :अयोध्या भूमि विवाद : SC ने खारिज कीं सभी 18 पुनर्विचार याचिकाएं

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या फैसले के खिलाफ दाखिल सभी 18 पुनर्विचार याचिकाएं गुरुवार को खारिज कर दीं. शीर्ष अदालत की पांच जजों की बेंच ने चेंबर में पुनर्विचार याचिकाओं पर विचार के बाद अपना फैसला सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details