लखनऊ:सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट कर कोरोना टीकाकरण करवाने की बात पर अब भाजपा ने अखिलेश को घेरना शुरू कर दिया है. योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि अखिलेश को 2017 में भाजपा की एक डोज लगी थी और अब उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने संदेश दे दिया है कि आने वाले 2022 में भी फिर डोज लगेगी. मोहसिन रजा ने कहा कि अखिलेश यादव भाजपा की डोज से नहीं बच सकते.
अखिलेश यादव पर राज्यमंत्री ने कसा तंज
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को लेकर जो ट्वीट किया है, वह इसलिए क्योंकि नेताजी ने कल उन्हें संदेश दे दिया है. उन्होंने जो वक्तव्य दिया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम वैक्सीन लगवाएंगे, नेताजी ने अब उन्हें बता दिया है कि आप की सरकार नहीं आने वाली है. उन्होंने 2017 में भी बता दिया था कि सपा सरकार नहीं आने वाली है और कल भी नेताजी ने उन्हें संदेश दे दिया है. मोहसिन रजा ने कहा कि उस संदेश से हार मानते हुए अखिलेश ने अपना बयान पलटा.