लखनऊ :स्मृति ईरानी के करीबी और बरौलिया के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह की हत्या से भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. योगी सरकार के मंत्री और अमेठी के प्रभारी मोहसिन रजा ने सुरेंद्र सिंह की हत्या पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही है.
पूर्व प्रधान की हत्या पर बोले मोहसिन रजा, दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा - amethi news
अमेठी में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद मोहसिन रजा ने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि वह कभी भी ऐसा करने के बारे में नहीं सोचेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है.
मोहसिन रजा ने कार्रवाई करने को कहा.
क्या है मामला
- जामू कोतवाली में शनिवार रात बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी.
- इसके बाद पूर्व प्रधान की रविवार सुबह लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई.
- मृतक सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी के बेहद करीबी थे.
सुरेंद्र सिंह की हत्या से हम अत्यंत दुखी हैं. इस दुख की घड़ी में हम सभी सुरेंद्र सिंह के परिवार के साथ खड़े हैं. सुरेंद्र सिंह के हत्यारों और उनके सरगनाओं को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्हें ऐसी सजा मिलेगी कि वह दोबारा ऐसा कृत्य करने के बारे में कभी सोचेंगे भी नहीं.
- मोहसिन रज़ा, राज्य मंत्री
Last Updated : May 26, 2019, 8:51 PM IST