लखनऊःपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यूपी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने तंज कसा है. मोहसिन रजा ने कहा कि जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी अपमानित महसूस करती हैं.
ममता बनर्जी को अब राम नाम से भी अपमान महसूस होता है: मोहसिन रजा - Slogans of Shriram engaged in Mamta Banerjee's program
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी पर यूपी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने तंज कसा है. मंत्री ने कहा कि अब राम नाम से भी ममता बनर्जी को अपमान महसूस होता है.
कलकत्ता में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक साथ कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम में ममता बनर्जी के बोलने से ठीक पहले भीड़ से कुछ लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद ममता बनर्जी ने अपना भाषण छोड़ जय हिन्द और जय बंगला बोलकर हट गई. इस मामले में मोहसिन रजा ने शनिवार को बयान जारी कर ममता बनर्जी पर तंज कसा.
ममता बनर्जी ने जनता को किया अपमानित
मोहसिन रजा ने कहा कि ममता बनर्जी को अब राम नाम से भी अपमानित महसूस होता है, इससे सोचा जा सकता है कि वहां की जनता ममता बनर्जी से कितना अपमानित होती होगी. उन्होंने कहा कि श्री राम हमारी संस्कृति की आत्मा हैं और देश की संस्कृति को ममता बनर्जी नहीं पसंद करती हैं. अगर जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम सुनकर ममता बनर्जी इतना अपमानित महसूस कर रही हैं, तो पिछले दस साल में बंगाल की जनता इनकी इस मानसिकता से कितना अपमानित महसूस कर रही होगी. राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इसका जवाब बंगाल की जनता ममता बनर्जी को देगी.